नगरी।गट्टासिल्ली से 15 किमी. दूर स्थित ग्राम सांकरा में एक 30 वर्षीय युवक कोरॉना संक्रमित पाया गया जिसे उपचार के लिए कोविड हॉस्पिटल धमतरी भेजा गया।
स्वास्थ्य विभाग नगरी की टीम द्वारा 11 अगस्त को सांकरा में 4 लोगो का सैंपल लिया गया जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है वह अपने पिताजी का इलाज कराने प्राइवेट हॉस्पिटल धमतरी ले गया था जहाँ 3 दिन रुका था ।जिसकी रिपोर्ट 20 अगस्त को पॉजिटिव आई। 21अगस्त को इलाज के लिए युवक को कोविड अस्पताल धमतरी ले जाया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच कर कंटेन्मेंट जोन का सर्वे कर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली घरवालों सहित संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया।
प्रथम संपर्क में आने वाले 9 लोगों का सैंपल मुकेश कुमार एलटी, तेजराज निषाद लोकेश्वर कश्यप द्वारा लिया गया।गांव को फिलहाल कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में लक्ष्मी नारायण यादव, प्रभारी चि.अधिकारी गट्टासिल्ली, सुपरवाइजर मिलिंद मुरारी सोम, उमेश कुमार साहू, जी.आर. साहू, तरुण साहू, संजय नेताम, सोनाऊ निषाद, मितानीन प्रेमलता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उत्तरा गोटा, तारा गोटा मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें