अपहृत नाबालिग बालिका आरोपी के कब्जे से हुई बरामद
धमतरी। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत वार्ड की एक नाबालिग बालिका के 3 मार्च की सुबह घर से काम पर जा रही हूं कहकर घर से निकली लेकिन देर रात्रि घर वापस नहीं आने पर उसके परिजनो द्वारा आस-पड़ोस, रिश्तेदारों एवं उसकी सहेलियों से पता तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चलने पर अपनी नाबालिग पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट प्रार्थिया द्वारा थाना सिटी कोतवाली में करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही भविष्य कुमार उर्फ भारत नागारची के यहां ग्राम सुखरी खुर्द जिला कोरबा में दबिश देने पर अपहृत नाबालिग बालिका मिली जिसे बरामद कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि भविष्य कुमार उर्फ भारत नागारची प्यार करता हूं कहकर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर यहां ले आया और पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर उसके मना करने के बाद भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया।
पीड़िता के कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 366, 376 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6 जोड़ते हुए आरोपी भविष्य कुमार उर्फ भारत नागारची पिता दिलहरण नागारची उम्र 22 वर्ष साकिन सुखरी खुर्द थाना उरगा जिला कोरबा को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए ज्युडिशियल रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया तथा दस्तयाब नाबालिग बालिका को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें