प्रभारी मंत्री ने ग्राम तिर्रा में 11.85 लाख रूपए के दो निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन
धमतरी
11 अगस्त 2020। प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग
मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने धमतरी विकासखण्ड
के डूबान क्षेत्र में स्थित ग्राम तिर्रा में 11.85 लाख रूपए की लागत से
निर्मित दो निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें छः लाख
85 हजार रूपए की लागत वाले नवीन गोठान तथा पांच लाख रूपए की लागत से
निर्मित सी.सी.रोड का लोकार्पण शामिल है।
प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने
इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया
माटीपुत्र श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं।
विशेष तौर पर गांव, गरीब, किसान की तकलीफों को समझकर अनेक योजनाएं संचालित
की जा रही हैं। उन्हांेने आगे कहा कि प्रदेश सरकार देश की पहली सरकार है,
जिसने 2500 रूपए प्रति क्विंटल में किसानों का धान खरीदा। वहीं कर्ज से लदे
किसानों की कर्जमाफी कर अपना दायित्व निभाया। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को
चार हजार रूपए देने वाली पहली सरकार है। उन्होंने गोधन न्याय योजना को सबसे
अनूठी पहल बताते हुए कहा कि गोबर से आय अर्जित करने और ग्रामीणों को
स्वावलम्बी बनाने वाली पहली सरकार है। ऐसी अनेकानेक योजनाएं चलाकर प्रदेश
सरकार लोकहित में लगातार कार्य कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें