धमतरी।जिले की मदिरा दुकानों के आसपास अवैध ढंग से संचालित खोमचों
के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी
अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर मदिरा
दुकानों के आसपास बिना अनुमति के चलाए जा रहे खोमचों में डिस्पोजल गिलास
तथा पानी पाउच की बिक्री एवं शराब खोरी की शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध
कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में शनिवार को मदिरा दुकान छाती के पास लगाए गए
खोमचे को हटाया गया। इसके अलावा स्थानीय सुन्दरगंज के पास मदिरापान करते
पाए जाने पर आरोपी जीतेश सोनी के विरुद्ध धारा 36(च)(1) तथा नहरनाका दुकान
के आसपास मद्यपान की सुविधा उपलब्ध कराते पाए जाने पर धारा 36(ग) के तहत
कार्रवाई की गयी।
एक टिप्पणी भेजें