आमदी में आर्मी का जवान और मगरलोड में ग्रामीण बैंक का मैनेजर पाए गए कोरोना पॉजिटिव

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी। जिले में सोमवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए है। नगर पंचायत आमदी में सेना का जवान पॉजिटिव निकला, वह कुछ दिन पहले ही असम से ड्यूटी कर लौटा था। आरटीपीसीआर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दूसरा पॉजिटिव मगरलोड नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन का है, वह हाल ही में दुर्ग जिला अपने घर गया था। एंटीजन टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 


दोनों को कोविड अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया जा रहा है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 74हो गई है। दोनो पॉजिटिव  की पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डीके तुर्रे ने की है। उन्होंने बताया कि मैनेजर से जितने लोग संपर्क में आए थे उनका पता लगाया जा रहा है मंगलवार को उनकी भी जांच की जाएगी।


सैंपल जांच का लक्ष्य बढ़ाया गया 

कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए मरीजों को चिन्हित करने स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। सीएमएचओ डॉ तुर्रे ने बताया कि चारों ब्लाक में 70 -70 ,धमतरी शहर में 80 सैंपल रोजाना लेने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में अब तक आरटीपीसीआर से 4418, एंटीजन किट से 219 और ट्रू नॉट से 693 मरीज की जांच की जा चुकी है।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने