मामूली बात पर लड़ाई झगड़ा कर लहूलुहान करने वाले नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार

 


 धमतरी।18 अगस्त की रात्रि में प्रार्थी अजय नेताम पिता स्व घासीराम नेताम निवासी हड्डी गोदाम के पास साल्हेवार पारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सार्वजनिक सुलभ शौचालय के पास मोहल्ले के लड़कों के साथ बैठा था उसी समय जालमपुर स्वीपर कॉलोनी के चार लड़के  आए और मामूली हंसी मजाक की बात पर चारों मिलकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर धारदार चीज से मारकर चोट पहुंचाए। 


जिस पर थाना सिटी कोतवाली में नामजद आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले 03 आरोपियों अजीत सोना पिता रामू सोना उम्र 20 वर्ष,सुनील सोना पिता लालमन सोना उम्र 30 वर्ष ,राहुल सोना पिता संजय सोना उम्र 20 वर्ष एवं 01 विधि विरुद्ध बालक को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने