कुरूद के बंजारी में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज,रैपिड एंटीजन किट से हुआ टेस्ट

 


धमतरी।कुरुद ब्लाक के ग्राम बंजारी में 24 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया गया कि उसे करीब एक हफ्ते से बुखार आ रहा था, जिसके चलते उनका टेस्ट कुरुद में कराया गया। जिसमें उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया। जिसे धमतरी के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।


 कुरुद बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न ने बताया कि युवक घुमंतू टाइप का युवक है वह धमतरी रायपुर एवं अन्य जगहों में निरंतर घूम रहा था। सर्दी खासी बुखार होने पर उसका रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई जिसमें पॉजिटिव पाया गया।


डॉ नवरत्न ने  बताया कि अब कोरोना का टेस्ट यहीं कुरुद में किया जा रहा है। जिसके तहत यहां आज बंजारी के लड़के का कोरोना टेस्ट किया गया ।अब कुरुद में कोरोना की जांच वाली किट उपलब्ध हो गई है। जिससे 15 मिनट में यहीं कोरोना के टेस्ट का रिपोर्ट आ जायेगा।डॉ नवरत्न ने लोगों से अपील की है कि जितने भी सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज हैं, वे यहाँ कुरुद के शासकीय अस्पताल में पहुंचकर अपना टेस्ट करवा लेवें।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने