रत्नाबांधा हुआ जलमग्न,सड़क के ऊपर पानी से आवाजाही प्रभावित देखें वीडियो

 धमतरी।रविवार की बारिश के जनजीवन पर खासा प्रभाव डाला है ।रविवार को लोग परेशान तो होते रहे लेकिन 18 घंटे बारिश बंद होने के बावजूद अभी भी बस्तियों में पानी भरा हुआ है। शहर से मुजगहन की ओर जाने वाले रास्ते में रत्नाबांधा सड़क के ऊपर 2 फीट पानी का बहाव जारी है ।


जिससे लोग परेशान होते रहे ।आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी होती रही। रत्नाबांधा बस्ती के लगभग 60 घरों में पानी भर जाने की सूचना मिली है ।


उपसरपंच प्रकाश यादव ने बताया कि निगम की लापरवाही से बस्तियों में पानी भर रहा है ।रात भर लोग सो नहीं पाए सुबह से ही पानी निकालने में लगे हुए हैं। लचर व्यवस्था के चलते परेशानी बस्ती वालों को हो रही है ।निगम को सूचना देने के बाद जेसीबी भेजा गया है खुदाई जारी है।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने