आरोपियों के कब्जे से चोरी गये सोने चांदी के गहनें व मोबाइल बरामद, घटना में मोटरसाइकिल भी जप्त
धमतरी। थाना केरेगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम सलोनी निवासी प्रार्थी रोहित साहू पिता महराजी साहू अपने घर में ताला लगा कर पारिवारिक काम से परिवार सहित बाहर गए थे । सूनेपन का फायदा उठाकर 28 जून की रात्रि कोई अज्ञात चोर घर अंदर घुसकर पेटी के ताला को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल व नकदी रकम करीबन 15000 को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना केरेगांव में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु ने वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी केरेगांव को निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केरेगांव अपनी टीम के साथ घटनास्थल व उसके आसपास उपलब्ध साक्ष्यों को एकत्रित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए माल मशरुका की पता तलाश हेतु मुखबिरो का जाल फैलाया गया।
पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही सेलदीप थाना कुरूद निवासी अनिल नेताम व त्रिलोचन निषाद के यहां दबिश देकर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिस पर दोनों आरोपियों ने चोरी करने की नियत से बाक्सर मोटरसाइकिल से घूमते हुए ग्राम सलोनी पहुंचकर सूना मकान देखकर दीवार फांद कर ताला तोड़कर घर कमरे अंदर घुसकर पेटी में रखें सोने चांदी के जेवरात नकदी रकम 15000 रु व एक मोबाइल चोरी करना एवं रुपए तथा गहनों को आपस में बंटवारा करना व रुपए खर्च हो जाना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 1 जोड़ी सोने का झुमका, 1 सोने का मंगलसूत्र, 1 चांदी का करधन, 3 जोड़ी चांदी का पायल, 2 जोड़ी पैरपट्टी, 1 मोबाइल व आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त बॉक्सर मोटरसाइकिल को बरामद किया गया ।दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
एक टिप्पणी भेजें