सुसाइड नोट में महिला ने ये लिखा और झूल गई फांसी के फंदे पर..



 कोतवाली थाना क्षेत्र के महिमा सागर वार्ड का मामला




धमतरी।महिमासगर वार्ड में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा के बाद जिला अस्पताल भेज दिया है।


 सिटी कोतवाली प्रभारी भावेश गौतम ने बताया  कि महिमा सागर वार्ड निवासी  अनुराधा पति राकेश रणसिंह उम्र लगभग 42 न अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।  महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे लिखी हुई है कि यह कदम मैं अपनी मर्ज़ी से उठा रही हु मेरे मरने के बाद पुलिस मेरे परिवार के ऊपर कोई कार्यवाही न करे । घटना  सोमवार दोपहर 2  से 5 के बीच की है। शव   पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल के मरचुरी में  भेज दिया है ।जिसका पीएम कर मंगलवार सुबह परिजन को सौपा जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने