धमतरी जनपद में सामान्य प्रशासन की बैठक का भाजपाई सदस्यों ने किया बहिष्कार


भुपेंद्रसाहू
धमतरी। जनपद पंचायत में आयोजित सामान्य प्रशासन की बैठक का सभी भाजपा के समीप सभा पतियों ने बहिष्कार कर दिया ।जिसकी वजह से बैठक को स्थगित करना पड़ गया। मंगलवार को जनपद पंचायत में सामान्य प्रशासन की बैठक रखी गई थी बैठक जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू की अध्यक्षता में शुरू होने वाली थी ।


तभी उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, सभापति अनिल तिवारी ,जागेंद्र साहू, मानिक साहू रुपाली ध्रुव ,पूर्णिमा बनपेला राजू चंद्राकरऔर विधायक प्रतिनिधि फलेश साहू ने कई विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गए ।अवनेंद्र साहू ने बताया कि एजेंडा पहले दिया जाना चाहिए था ताकि तैयारी कर सकें। सदस्यों ने कहा कि जनपद में अधिकारियों का राज चल रहा है ।केंद्र से जो राशि आती है उसका दुरुपयोग हो रहा है ।




इस संबंध में सीईओ अमित दुबे ने कहा कि बैठक का बहिष्कार नहीं हुआ है बल्कि सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक कोरम के अभाव में स्थगित किया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने