नगरी।कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप में भी गांव-गांव पहुचकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।
लोग जाने में कतराते है ऐसे दुर्गम, सुदूर इलाके में अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी सेवाय प्रदान करने वाले स्वास्थ विभाग नगरी में पदस्थ मेडिकल लेब टेक्नॉलॉजिस्ट दीपेश साहू एवं योगेश मरकाम का सम्मान सर्वधर्म सेवा समिति प्रमुख सन्नी छाजेड़ व विनोद गुप्ता के करकमलों किया गया।
इस दौरान दीपेश साहू ने चर्चा में बताया कि स्वास्थ्य विभाग नगरी के आठ सेक्टर में शहरी इलाकों के साथ-साथ अंतिम छोर, सुदूर इलाकों के ग्रामों तक पहुचकर अपनी सेवाय दे रहे है। अब तक इस क्षेत्र में आर.टी.पीसीआर एवं ट्रू नाट पद्यति से लगभग एक हजार लोगों का टेस्ट कर चुके है। आर.टी.पीसीआर की रिपोर्ट रायपुर एम्स और ट्रू नाट की रिपोर्ट जिला अस्पताल से जारी होती ।
एक टिप्पणी भेजें