धमतरी।शनिवार की शाम रुद्री रोड में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल की सोमवार शाम 4 बजे इलाज के दौरान रायपुर में मौत हो गई। जिस वाहन से हादसा हुआ है उस वाहन मालिक का अब तक पता नहीं चल पाया है।
घटना 15 अगस्त की देर शाम की ही जब इतवारी बाजार निवासी सुनील गायकवाड रुद्री रोड में टहलते हुए अपने घर वापस लौट रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी ।किसी ने उन्हें जिला अस्पताल तक पहुंचाया। बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायपुर रिफर किया गया था।
इलाज के दौरान सोमवार की शाम 4 बजे मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि सुनील गायकवाड़ मिडिल स्कूल संबलपुर में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ थे। हादसा कैसे हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके आधार पर किसी बाइक चालक ने उसे ठोकर मारी है और वह खुद भी घायल हो गया। पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है लेकिन बाइक चालक की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।
एक टिप्पणी भेजें