घर मे घुस कर जान से मारने की धमकी देकर युवती से छेड़छाड़,आरोपी गया जेल

 



मगरलोड पुलिस की कार्यवाही

 


पवन निषाद 
मगरलोड (धमतरी )। मगरलोड पुलिस ने घर मे घुस कर जान से मारने की धमकी देकर युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस थाना से प्राप्त से जानकारी अनुसार थानाअंतर्गत एक गांव  के युवती ने 10 अगस्त को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी नागेन्द्र नाग पिता जगीत राम उम्र 27 वर्ष ग्राम अमलीडीह ने अकेली पाकर उसके घर में जबरदस्ती घूस कर छेड़छाड़ करने  लगा और पहने हुये कपड़े को फाड़ दिया ।
 
 पीड़िता की आवाज सुनकर उसकी माँ आई तो आरोपी वहां से भाग गया।फिर आरोपी थोड़े देर बाद तलवार लेकर घर मे गया और छेड़छाड़ की बात को जान से मारने की धमकी देकर नहीं बताने को कहा। पीड़िता अपनी माँ और परिजन के साथ थाने पहुँचकर आरोपी के खिलाफ  छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

एसआई सुभाष लाल ने बताया पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी नागेन्द्र नाग ग्राम  अमलीडीह के खिलाफ धारा 454,354,323,506 व 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत रिमांड में जेल भेज दिया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने