स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा करेंगे ध्वजारोहण

 

धमतरी 13 अगस्त 2020। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह  15 अगस्त को स्थानीय डाॅ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा बतौर मुख्य अतिथि सुबह ठीक नौ बजे ध्वजारोहण करने के साथ ही राष्ट्र गान होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके बाद जिले से सम्मानित होने वाले कोरोना वॉरियर्स के नामों की सूची पढ़ी जाएगी। तत्पश्चात् स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय समारोह का समापन होगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने