Breaking मजदूरों से भरी बस पलटी,1मजदूर को आई ज्यादा चोट

 


सांकरा रेल्वे के पास सुबह हुआ हादसा

धमतरी। बेंगलुरु से उत्तर प्रदेश नेपाल बॉर्डर जा रही कर्नाटक की बस शुक्रवार की सुबह 6 बजे सांकरा रेल्वे क्रासिंग के पास अचानक पलट गई जिसमें एक पुरुष को ज्यादा चोट आई है,बाकी को मामूली खरोंच आई है ।सूचना मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी और यातायात के जवान मौके पर पहुंच गए थे।

बताया गया कि KA20 C 4097 कर्नाटक की बस लिमतरा मोड़ के पास सांकरा रेलवे क्रासिंग में अचानक गाड़ी बैलेंस खो दी जिसके कारण पलट गई। बस में कुल 37 माहिला 16 पुरुष 19 बच्चे2 सवार थे जिसमें केशव बत्तर पिता सोएंम दास बत्तर थोड़ी चोट आई है जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है।

बस बंगलोर से पलिया खीरी नेपाल बॉर्डर जा रही थी।मौके पर एएसपी मनीषा ठाकुर,एएसआई दुलाल नाथ, प्रधान आरक्षक यातायात वीरेंद्र बैस,आरक्षक प्रदीप साहू, आरक्षक विजयानंद साहू मौके पर पहुचे और लोगो को मदद दिलाई।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने