पूर्व बीपीएम सहित दो लोगों पर मगरलोड थाना में मामला दर्ज
धमतरी/मगरलोड। मगरलोड ब्लाक में बिहान योजना के तहत विभिन्न क्लस्टरों को मशीन व ई-रिक्शा सप्लाई के नाम पर दो लोगों द्वारा लाखों रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है। इस मामले में मगरलोड थाना में 2 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
मगरलोड बीपीएम कमल कुजूर ने मगरलोड थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि भूपेन्द्र सेन, संचालक बिहान बाजार कुरूद उमरदा रोड इन्वेचर स्कूल के पीछे कुरूद, जिला-धमतरी एवं गणेश यादव यंग प्रोफेशनल, लेन देन के दौरान प्रभारी बीपीएम एनआरएलम के पद पर कार्यरत थे के द्वारा मल्टीयूटिलिटी सेंटर भेन्ड्री में आजीविका गतिविधि संचालन कराने हेतु एनआरएलएम द्वारा संचालित विभिन्न संकुल स्तरीय संगठन, ग्राम स्तरीय संगठन एवं स्व सहायता समूहों से मशीन सप्लाई एवं स्थापना तथा ई-रिक्शा प्रदाय करने के लिए 03 कलस्टर से राशि मांग किया गया ।जिसमे करेलीबडी कलस्टर से 17लाख19000 ,मोंहदी कलस्टर से 3 लाख 10000,सिंगपुर कलस्टर से 5 लाख इस तरह से 25 लाख 29000 रु तीनों कलस्टरों से भुपेन्द्र सेन एवं गणेश यादव के माध्यम से चेक द्वारा विभिन्न वेंडरों को दिया गया । जिसमें से केवल 371700 रूपये का ही मशीन प्रदाय किया गया है। 212400.00 रूपये का सिर्फ बिल प्रस्तुत किया गया है।परंतु मशीन अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस तरह इनके द्वारा धोखाधड़ी कर रकम गबन किया गया।
कमल कुजूर ने बताया कि मामला दिसंबर 2019 से शुरू हुआ था ।।स्व सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा शेष राशि या मशीन की मांग किये जाने पर भुपेन्द्र सेन एवं गणेश यादव द्वारा टाल मटोल किया जाता है। जिससे स्व सहायता समूहों की महिलाओं की आजीविका गतिविधि अवरूद्ध है व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में मगरलोड थाना के विवेचक सुभाष लाल ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर भूपेंद्र सेन और गणेश यादव के खिलाफ धारा 420,409, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें