भुपेंद्रसाहू
धमतरी। कोरोना के मामले में धमतरी जिले के लिए बड़ी खबर है। कुरूद ब्लाक के बोदाछापर गांव से 40 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह युवक रायपुर के वी वाय हॉस्पिटल में हर्निया के ऑपरेशन के लिए भर्ती हुआ था ।कुछ दिनों बाद अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई ।जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्रवाई के लिए जुट गई है ।शनिवार को रायपुर में ही दाह संस्कार यह जाने की उम्मीद है । ज्ञात हो कि इसके पूर्व में धमतरी के बठेना से एक बुजुर्ग की रायपुर एम्स में अन्य बीमारियों के चलते मौत हुई थी वह भी कोराना संक्रमित हो चुका था।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके दुबे ने बताया कि युवक हर्निया के ऑपरेशन के लिए रायपुर के अस्पताल में भर्ती था तबीयत खराब होने पर के बाद मौत हुई है कविता गाइडलाइन के आधार पर दाह संस्कार किया जाएगा युवक का दस्तावेज अभी प्राप्त नहीं हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें