Breaking News : छोटे से जमीन के लिए भाई ने भाई की कर दी हत्या, तीन गिरफ्तार


भुपेंद्रसाहू
धमतरी।अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोलियरी में एक छोटी सी जमीन के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है ।कोलियरी निवासी नंदलाल साहू ने अर्जुनी थाना में रिपोर्ट लिखाई है कि जमीन विवाद के चलते उसके चाचा मेघनाथ साहू, चाची रुपई बाई और उसकी बहू दुलेश ने उसके पिता ज्ञानू राम साहू को धक्का-मुक्की कर गला दबाकर हत्या कर दी ।

जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर अर्जुनी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची।इस संबंध में एएसपी ने बताया कि कोलियारी में हत्या के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 302,34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने