Breaking:पत्नी की हत्या कर जब आरोपी पति पहुंचा थाने फिर क्या हुआ



चरित्र शंका के चलते पति पत्नी में होता था अक्सर विवाद है 



पवन निषाद
मगरलोड।मगरलोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सौंगा में रक्षाबंधन के दिन पति पत्नी के झगड़े ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या  के बाद आरोपी पति मगरलोड थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। 

बताया गया कि ग्राम सौंगा निवासी बसंत साहू पिता गंगाराम 32 वर्ष का विवाह यशोदा के साथ 8 वर्ष पूर्व हुआ था ।दो साल तक पति पत्नी का संबंध ठीक रहा ।उसके बाद आए दिन झगड़ा होता रहा ।यह भी जानकारी मिली है कि इसे झगड़े के चलते बसंत कुछ दिनों बाहर भी रहा था। उनके दो पुत्र हैं ।

रक्षाबंधन के दिन चरित्र शंका को लेकर पति-पत्नी में जमकर विवाद हुआ। आखिरकार बसंत साहू ने आधी जली हुई मोटी लकड़ी से यशोदा के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।अपने आप को रात 11:30 बजे मगरलोड थाना जाकर आत्मसमर्पण कर दिया ।पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी बसंत पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने