Breaking पोस्ट ऑफिस वार्ड में चाकूबाजी, युवक के कूल्हे में किया वार, जिला अस्पताल में भर्ती

 


धमतरी।लंबे समय तक चाकूबाजी की घटना थमने के बाद मंगलवार को फिर घटना सामने आई है ।कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस वार्ड अब्दुल्ला गली में घर जा रहे युवक पर एक अन्य युवक ने पीछे से कूल्हे पर दो बार किया है जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां पर तुरंत उपचार कर भर्ती कराया गया ।


बताया गया कि पोस्ट ऑफिस वार्ड निवासी अब्दुल हबीब 20 वर्ष पिता अब्दुल हफीज फाइनेंस कंपनी में काम करता है ।2:30 बजे लंच के लिए घर आ रहा था तभी पीछे से एक युवक ने चाकू से हमला  कर फरार हो गया ।परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती करा दिया गया है ।


सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी भावेश गौतम मौके पर पहुंच गए हैं ।आरोपी की तलाश की जा रही है। चाकूबाजी की घटना क्यों हुई यह अब तक स्पष्ट नहीं है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने