Breaking धमतरी में रुद्री और कुरूद के करगा में पाए गए कोरोना संक्रमित मरीज

 


भुपेंद्रसाहू

धमतरी।जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्र में पैर पसारने लगा है ।बुधवार की दोपहर एम्स से आई रिपोर्ट के आधार पर धमतरी से लगे रुद्री की 25 वर्षीय युवती और कुरूद ब्लॉक के करगा में 24 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। युवक को धमतरी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा ।बताया जा रहा है कि युवक राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ा है और उसका अभनपुर रायपुरआना जाना होता था ।युवती रायपुर मे ही है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि रुद्री निवासी युवति  रायपुर के निजी अस्पताल में नर्स के पद पर पदस्थ है ।पॉजिटिव आने पर उसे रायपुर में ही भर्ती कराया जाएगा ।वहीं युवक को धमतरी अस्पताल में भर्ती करने के बाद  गांव में आगे की कार्रवाई की जाएगी।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने