ड्यूटी ज्वाइन करते ही भेज दिया गया था वापस रायपुर
धमतरी।कोरोना से संबंधित एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि धमतरी जिले के बिरेझर चौकी में पुलिस विभाग में पदस्थ 40 वर्षीय वाहन चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।बताया जा रहा है कि सहायक आरक्षक वाहन चालक विगत 29 जुलाई को दस दिनों की छुट्टी पर गया था।वापस लौटने पर कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट मंगलवार देर रात पॉजिटिव आई है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व में भी मगरलोड थाना में पुलिसकर्मी भखारा थाना में नगर सैनिक कोरोना संक्रमित पाए गए थे।जो अब स्वस्थ हो चुके है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मनीषा ठाकुर ने बताया कि बिरेझर चौकी में पदस्थ वाहन चालक रायपुर निवासी है ।कुछ दिनों पहले वह छुट्टी पर घर गया हुआ था उसके भाई को भी कोरोना हुआ है ।ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए आने पर उसे वापस भेज दिया गया था उसने खुद एम्स में जांच करवाई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
एक टिप्पणी भेजें