Breaking अब इस विभाग के दो अधिकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमित,ऑफिस हुआ सील

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।पुलिस जेल के बाद कोरोना संक्रमण का प्रसार अब अन्य विभागीय कार्यालयों में होने लगा है ।गुरुवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें से एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी हैं और दूसरी उसी विभाग की महिला कर्मचारी है।


पमिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के एक अधिकारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।लगभग 33 वर्षीय  इस अधिकारी का सेम्पल लिया गया था।रैपिड एंटीजन किट  टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से विभाग में हड़कम्प मच गया।निवास स्थान रामपुर वार्ड के एरिया को सील कर प्राथमिक सम्पर्को की सूची बनाई जा रही है अधिकारी व महिला कर्मचारी को कोविड अस्पताल धमतरी में भर्ती करने की प्रक्रिया की जा रही है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के एक अधिकारी व महिला कर्मचारी का रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट किया गया था दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।जिसके बाद 3 दिन के लिए ऑफिस को सील कर दिया गया है बाकी कर्मचारियों की जांच की जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने