Breaking:नहर किनारे दो बाइक की आपस में भिड़ंत दोनों चालकों की मौके पर ही मौत,दो घायल



भुपेंद्र साहू
धमतरी।मंगलवार की दोपहर शंकरदाह नहर बाईपास रोड में दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई।रफ्तार इतने तेज थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए,बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला भी बुरी तरह घायल हो गई है जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.
 

बताया जा रहा है कि डोड़की निवासी जनार्दन ध्रुव अपने साथी के साथ बाईपास नहर से जा रहा था।शंकरदाह की ओर से आ रहा चुमेश्वर साहू महिला का साथ आ रहा था तभी दोनों  बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।हादसे में दोनों चालकों जनार्दन और चुमेश्वर की मौत मौके पर ही हो गई ।

जबकि महिला व युवक घायल हो गए। जिHन्हें इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों को रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया।सूचना के बाद मौके पर यातायात की टीम मौके पर पहुंची।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

1/Post a Comment/Comments

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने