24 घंटे में 4 हादसे में 4 की मौत से लोग स्तब्ध
पवन निषाद
मगरलोड
(धमतरी )।। तेज रफ्तार बाइक पुल के रेलिंग टकराने के बाद 50 फीट घसीट जाने
से बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई व साथी घायल हुआ है ।
जिसे संजीवनी 108 वाहन से इलाज हेतु कुरूद अस्पताल ले जाया गया । मिली
जानकारी अनुसार कुरूद थाना अंतर्गत ग्राम बोदाछापर निवासी खिलेश्वर ध्रुव
पिता चमरू राम उम्र 25 वर्ष साथी अश्वनी साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 40
वर्ष दोनों मोटरसाइकिल साइन हीरो क्रमांक सीजी 04 एमएक्स 9277 से बोरसी
घूमने गए थे ।
दोनों घूमकर अपने गांव बोदाछापर के लिये निकले थे । तकरीबन 5 से 6 बजे की बीच बोरसी व दोनर मार्ग के पुल के बीच मे बाइक पुल के रेलिंग से टकराकर 50 फीट घसीटने से अनियंत्रित होने से मौके पर खिलेश्वर ध्रुव के सिर ,बाया पैर की हड्डी टूटने व कंधा में चोट लगने स घटना स्थल में ही मौत हो गई ।वहीं साथी अश्वनी घायल हुए जिसे इलाज के लिए कुरूद अस्पताल ले जाया गया ।घटना की सूचना मिलते ही मगरलोड व अर्जुनी मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई। शव को रक्तदान एंबुलेंस से धमतरी जिला अस्पताल में लाया गया।
दोनों घूमकर अपने गांव बोदाछापर के लिये निकले थे । तकरीबन 5 से 6 बजे की बीच बोरसी व दोनर मार्ग के पुल के बीच मे बाइक पुल के रेलिंग से टकराकर 50 फीट घसीटने से अनियंत्रित होने से मौके पर खिलेश्वर ध्रुव के सिर ,बाया पैर की हड्डी टूटने व कंधा में चोट लगने स घटना स्थल में ही मौत हो गई ।वहीं साथी अश्वनी घायल हुए जिसे इलाज के लिए कुरूद अस्पताल ले जाया गया ।घटना की सूचना मिलते ही मगरलोड व अर्जुनी मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई। शव को रक्तदान एंबुलेंस से धमतरी जिला अस्पताल में लाया गया।
एक टिप्पणी भेजें