भुपेंद्रसाहू
धमतरी।पश्चिम
बंगाल जलपाईगुड़ी से बीएसएफ से रिटायर होकर वापस अपने गांव अर्जुनी (थाना
दुगली) लौटे जवान कोरोना संक्रमित पाया गया। शुक्रवार को जिला अस्पताल के
ट्रू नॉट लैब में सैंपल जांच के लिए लगाए गए थे जिसमें से एक पॉजिटिव आया
है।बताया जा रहा है कि 53 वर्षीय अधेड़ पश्चिम बंगाल
के जलपाईगुड़ी जिला के रानीनगर में बीएसएफ में पदस्थ था और 2 अगस्त को वह
लौटा था ।जिसकी सैंपल जिला अस्पताल में ली गई थी ।शुक्रवार को पॉजिटिव
रिजल्ट मिला।इस तरह जिले मेंअब तक 59 कोरोना के मरीज पाए जा चुके हैं।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ एमएस
मूर्ति ने बताया कि शुक्रवार को 53 सैंपल का कलेक्शन लिया गया था 33 सैंपल
की जांच की गई जिसमें से एक पॉजिटिव और 32 नेगेटिव पाए गए ।
इस
मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया
कि गट्टासिल्ली के पास अर्जुनी निवासी बीएसएफ जवान पॉजिटिव निकला है ।जिसे
कोविड अस्पताल में धमतरी में भर्ती कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें