कोविड-19 अस्पताल धमतरी में किया गया भर्ती
धमतरी/मगरलोड। जिले के मगरलोड ब्लॉक में एक कोरोना पॉजिटिव युवक की पुष्टि हुई है। युवक ग्राम मेघा (राजपुर आरएमसी कैम्प )का निवासी है। सोमवार को भी ग्राम भोथा व राजपुर में कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
वहीं आज प्लांट का एक युवक पॉजिटिव पाया गया है। जिसकी जांच जिला अस्पताल के ट्रू नॉट लैब से की गई । बताया जा रहा है कि संक्रमित मरीज बिहार निवासी है और सोमवार को जो गुजरात का संक्रमित पाया गया था उसके संपर्क में आया था।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विजय फूलमाली ने बताया कि धमतरी लैब में टू-नॉट मशीन से की गई जांच में युवक के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। पश्चात प्रायमरी सम्पर्क में आने वाले सभी का सैम्पल लिया जाएगा। मगरलोड ब्लाक में अब 9 संक्रमित मरीज हो चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें