कोविड-19 अस्पताल धमतरी में किया जाएगा भर्ती
भुपेंद्रसाहू
धमतरी।
जिले के अलग-अलग ब्लॉक के अब विभिन्न गांव में कोरोना का प्रसार धीरे-धीरे
फैलने लगा है ।इसमें से ज्यादातर बाहर के संपर्क रहने वाले लोग ही पॉजिटिव
आ रहे हैं ।शनिवार को ग्राम कंडेल निवासी 32 वर्षीय युवक की रिपोर्ट
पॉजिटिव आई है। बताया गया कि यह युवक आर्मी में पदस्थ है और कुछ ही दिनों
पहले गांव लौटा था ।
खबर
की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे
ने बताया कि असम में पदस्थ आर्मी का जवान दो-तीन दिनों पहले घर लौटा था
चूंकि वह बाहर से वह आया है इस वजह से उसका rt-pcr से सैंपल लिया गया था
जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । उसे कोविड अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया
जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें