धमतरी। डीसीएच (मसीही )अस्पताल में भर्ती रहे दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एक कांकेर जिला का चारामा का रहने वाला युवक है,जो डिस्चार्ज होकर घर लौट गया है, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कांकेर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी गयी है।
वहीं बालोद जिले के ग्राम निपानी की एक महिला पॉजिटिव निकली, उसे सांस लेने में तकलीफ व सर्दी, बुखार है। महिला को बठेना से सीधे रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बठेना अस्पताल के एक वार्ड को 24 घण्टे के लिए बंद कर सैनिटाइज किया जाएगा, वही पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले डॉक्टर तथा स्टॉफ को होम आइसोलेट कर दिया गया है, उनका सैम्पल लेकर जांच की जाएगी।
दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि दोनों मरीज डीसीएच अस्पताल में भर्ती से युवक घर लौट चुका है और महिला को रायपुर रिफर कर दिया गया है ।सैंपल भर्ती के दौरान लिया गया था इनका आंकड़ा उनके जिलों में गिना जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें