ग्रामीणों की मदद से मुश्किल से बचाया गया
नगरी।नगरी क्षेत्र में विगत दो दिनों से हुई भारी बारिश से नदी नाले पूरे उफान पर आ गए।बोराई मार्ग पर बरसात के दिनों में आने जाने वालों की परीक्षा लेने वाला आठदाहरा अपने उफान पर है।लोग इसे अपनी जान को जोखिम में डाल कर पार करने का प्रयास करते हैं।
नगरी बोराई मार्ग पर स्थित आठ दाहरा नदी अपने पूरे उफान पर थी ऐसे में नारायणपुर में पदस्थ सीएएफ का जवान इस नदी को पार करने का करते समय अचानक अपनी गाड़ी के साथ बहने लगा।इसी बीच नदी को पार कर रहे ग्रामीणों ने जवान की जान बचाई।
ज्ञात हो कि नगरी क्षेत्र में बोराई मार्ग सोंढुर मार्ग व रिसगांव सहित भैसामुड़ा मार्ग पर स्थित नदियों में बारिश के दिनों में यही आलम रहता है जिससे इस क्षेत्र के निवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब तक इस तरफ़ जनप्रतिनिधियों,शासन का ध्यान नहीं गया है।
एक टिप्पणी भेजें