VDO प्रभु श्री राम की हुई महाआरती घर घर जलाए गए दीये, जगमग हो उठा शहर



भुपेंद्रसाहू
धमतरी। 5 अगस्त बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन किया ।इसके साथ ही देश में उत्साह और उल्लास का वातावरण बन गया  धमतरी में भी दोपहर से आतिशबाजी, मिठाई बांटना शुरु हो चुका था जो रात तक जारी रहा ।

शाम को श्री राम हिंदू संगठन और भाजपाइयों ने मिलकर भगवान श्री राम की आरती की ।जिसमें विधायक रंजना साहू, भाजपा अध्यक्ष शशी पवार, पूर्व महापौर अर्चना चौबे, पूर्व अध्यक्ष रामू रोहरा, हेमलता शर्मा,अवनेंद्र साहू,डिपेंद साहू सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।

इसके बाद श्री राम हिंदू संगठन के प्रतीक सोनी प्रवीण साहू सहित उनके साथियों ने मकई चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक सड़क किनारे घरों और दुकानों में दिये जलाए। शहर के मुख्य मार्ग में कई घरों में लाइटिंग की गई थी। घर-घर दीये जल रहे थे ,पटाखे फोड़ रहे थे तो मानो ऐसा लग रहा था जैसे आज दिवाली आ गई हो।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने