पीसीएस रिजल्ट में 30 वी रैंक प्राप्त करने पर तान्या यादव का किसानों ने सम्मान किया



 जलेसर  पीसीएस  रिजल्ट  में  किसान नेता रामवीर सिंह यादव की पोत्री तान्या यादव के 30 वीं रैंक प्राप्त करने  पर  क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तान्या यादव के पैतृक निवास पर पहुंचकर प्रतिभावान बेटी का स्वागत किया शुभकामनाएं दे रहे हैं 

 अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तान्या यादव के पैतृक निवास पर पहुंचकर प्रतिभावान बेटी का स्वागत किया शुभकामनाएं देते हुए ब्रज के देवता योगीराज भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना की बेटी अति शीघ्र आईएएस की परीक्षा में बैठने की तैयारी कर रही है हम सब यह कामना करते हैं कि परमपिता परमात्मा की असीम कृपा से अति शीघ्र देश की सर्वोच्च परीक्षा को उत्तीर्ण कर देश के किसान नौजवान मजदूरों को हक दिलाने में सहयोग प्रदान करें साथ ही जलेसर क्षेत्र के नगला महासुख निवासी रामकिशन यादव प्रदेश अध्यक्ष जी के निवास पर किसानों एवं पदाधिकारियों की बैठक में किसान विरोधी तीनों अध्यादेश को भारत सरकार द्वारा रद्द कराए जाने की मांग को लेकर किसान नौजवानों द्वारा निरंतर प्रयास किए जाने पर जोर दिया गया साथ ही इस मुहिम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर बल दिया गया कल दिनांक 13 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित प्रमुख पदाधिकारी जनपद कासगंज के कुछ गांव का दौरा कर किसानों को जागरूक करने का काम करेंगे ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामकिशन यादव प्रदेश अध्यक्ष, संजीव प्रधान प्रदेश महासचिव, इंजीनियर अनुराग सिंह युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, बब्लेश यादव युवा प्रदेश अध्यक्ष, नवनीत युवा प्रदेश महासचिव, दिनेश भाई, नीटू भाई, विनय एडवोकेट, बंटू भाई, प्रदीप कठेरिया, रामवीर सिंह यादव, योगेश राजपूत, दिनेश यादव, बीटू अध्यापक सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने