पुलिसकर्मी सहित नगरी में मिले 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा 200 के करीब



धमतरी/नगरी। नगरी ब्लाक में भी  कोरोना  का संक्रमण लगातार बना हुआ है। बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों को मिलाकर 19 मरीज मिले जिसमें से एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। ब्लॉक में अब तक 192 मरीजों की पहचान हो चुकी है लगातार इतनी संख्या में मरीज मिलना चिंता का विषय है

बुधवार को मरीज मिले उसमें नगरी नगर से कुल 8 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। नगरी के वार्ड क्रमांक 4 से एक, वार्ड क्रमांक 14 से 4 ,वार्ड क्रमांक 15 से दो ,और नगरी थाना से एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसी प्रकार नगरी विकासखंड के ग्राम सियादेही से एक, बाँसपारा कुकरेल से एक, बगरूमनाला से एक, कोसमी कोंडागांव निवासी जो छिपली आये थे वे 3 लोग, सांकरा से 3, चिंवररी सांकरा से एक, नगरी आये रूद्री धमतरी से एक संक्रमित मरीज की पहचान स्वास्थ विभाग ने की है।
 
 बीपीएम जितेंद्र साहू ने बताया कि इनमें से 18 मरीज नगरी ब्लाक के लैब से पॉजिटिव है व एक मरीज केशकाल अस्पताल के लेब से पॉजिटिव पाया गया है ।इस तरह नगरी विकासखंड में आज 16 सितंबर को कुल 19 संक्रमित मरीजों की पहचान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने