आरोपियों के कब्जे से चोरी गए माल बरामद
धमतरी। थाना भखारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोसमर्रा स्थित मोबाइल दुकान में दिनांक 1-2 सितंबर की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर दुकान में लगे ताला को तोड़कर मोबाइल, पावर बैंक, घड़ी, टोपी एवं स्पीकर जुमला कीमती 23230रु को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट प्रार्थी मोहित कुमार साहू कोसमर्रा द्वारा किए जाने पर थाना भखारा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एसपी बीपी राजभानू के निर्देश पर एएसपी मनीषा ठाकुर एवं डीएसपी सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए माल-मशरुका की पता तलाश की जा रही थी । इसी दरमियान प्राप्त मुखबिर सूचना व संदेह के आधार पर भुवनेश्वर उर्फ़ भुनु नागरची पिता स्व बसंत नागरची भथेली तथा उसके साथी खेमलाल उर्फ खेमू साहू पिता शिशुपाल साहू भखारा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जिनके द्वारा घटना दिनांक की रात्रि में अपने साथी दो नाबालिग बालकों के साथ मिलकर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर दुकान में रखें मोबाइल, पावर बैंक, घड़ी, टोपी व स्पीकर को चोरी करना स्वीकार करते हुए सामान को आपस में बंटवारा कर अपने घर में रखना बताएं, जिनकी निशानदेही पर दोनों आरोपी एवं नाबालिक बालकों के कब्जे से चोरी के सामान को बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा कोमल नेताम, सहायक उपनिरीक्षक शिवचरण नेताम, प्रधान आरक्षक जैत राम जोगी, आरक्षक अजय गिरी गोस्वामी एवं राजू लाठेवाल शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें