बिना मास्क निकले तो अब खैर नहीं, 290 लोगों पर कार्रवाई कर वसूले गए 16500 रूपए




धमतरी 15 सितम्बर 2020। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में बिना मास्क लगाए लोगों के विरूद्ध आर्थिक दण्ड की कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त नगरपालिक निगम  आशीष टिकरिहा ने बताया कि मास्क का उपयोग नहीं करने वाले अब तक कुल 290 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई कर उनसे 16 हजार 510 रूपए की वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार आज स्थानीय मकई चैक पर बिना मास्क वाले 22 लोगों 1350 रूपए वसूले गए। आयुक्त ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय का सख्ती से लागू कराया जाना आवश्यक हो गया है। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  जय प्रकाश मौर्य ने पुलिस अधीक्षक एवं सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, आयुक्त नगरपालिक निगम धमतरी, सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायतों को दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करने कहा है। इसके तहत ऐसे व्यक्ति जो बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर जाते हैं, उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अनावश्यक भीड़-भाड़ करने से रोकने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने कहा गया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस द्वारा निरीक्षण किया जाए। साफ तौर पर कहा गया है कि बिना कार्य के कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकले, यदि बाहर जाना आवश्यक हो तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने