उधारी में लिए पैसे को वापस करने की मामूली बात पर बटंची चाकू दिखाकर दी जान से मारने की धमकी,2 गिरफ्तार



 आरोपी के कब्जे से धारदार व स्प्रिंगदार बटंची चाकू बरामद 



धमतरी।  शहर के रामसागर पारा स्थित धोबी चौक निवासी प्रार्थी राजा रजक पिता स्व तुलसीराम रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ललित निषाद से आपसी जान-पहचान होने व उसके द्वारा 2 दिन के लिए उधारी रुपए मांगने पर दिया था जिसे वापस मांगने पर ललित निषाद नयापारा वार्ड अपने साथी राकेश निषाद के साथ आज सुबह उसके घर आकर आवाज देकर बाहर बुलाया और मां-बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते हुए तुझे पैसे की ज्यादा पड़ी है तेरा पैसा नहीं वापस करूंगा कहते हुए अपनी जेब से बटंची चाकू निकालकर लहराते व धमकाते हुए बोला अगर दोबारा पैसा मांगा तो जान सहित खत्म कर दूंगा ।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी ललित निषाद व राकेश निषाद के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करते हुए घटना की जानकारी थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

     उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावेश गौतम अपनी पेट्रोलिंग पार्टी व अन्य स्टाफ के साथ घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिए तथा तलाशी लेने पर ललित निषाद अपने जेब में अवैध रूप से धारदार व स्प्रिंगदार बटन की चाकू रखे मिला जिसे गवाहों के समक्ष बरामद कर मौके पर गिरफ्तार कर  कार्यवाही किया गया है। दोनों आरोपियों के नाम ललित निषाद उर्फ लल्ला पिता स्वर्गीय संतोष निषाद उम्र 27 वर्ष आमातलाब नयापारा वार्ड और राकेश निषाद पिता मुन्ना निषाद उम्र 25 वर्ष  नयापारा वार्ड शीतला मंदिर के पास धमतरी को धारा 294 323 506 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने