रविवार को जिले में मिले सिर्फ 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज


धमतरी । जिले में रविवार को छुट्टी के दिन संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या में कमी आई है। रविवार को मिले संक्रमितों में से गुजरा से 2, कुरूद ब्लाक से 3, नगरी से 8, धमतरी शहर से 18 और मगरलोड से कोई संक्रमित नहीं मिला है।जिले में अब तक 2241 मरीज पाए जा चुके है जिसमे 811 एक्टिव है।

धमतरी शहर से 18 संक्रमित मिले हैं, जिसमें से घासीदास वार्ड से 1, गोल बाजार से 1, गुजराती कॉलोनी से 2, शीतला पारा से 1, कोष्टापारा से 1, रामसागर पारा से 1, शांति कॉलोनी से 1, मराठा पारा से 1 , सुंदरगंज वार्ड से 1, मोटर स्टैंड से 1, आमापारा से 1, सोरीद से 2 ,डाकबंगला वार्ड से 3 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।

गुजरा ब्लॉक से 2 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।  इसमें से करेठा और सेंनचुवा से 1-1है।

कुरूद ब्लॉक में भखारा व नगर पंचायत कुरूद से 3 मरीज मिले ।

नगरी ब्लाक में फरसियाँ से 4,सांकरा से तीन और मेचका कैम्प से एक मरीज की पहचान हुई है।
जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 2241 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 811 है। धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 41 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वही 93 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 1396 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।जिले में 34 मौत हो चुकी है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने