भुपेंद्र साहू
धमतरी। मंगलवार को धमतरी जिले में 33 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है ।जिसमें डॉक्टर, जिला अस्पताल से लैब टेक्नोलॉजिस्ट,पुलिस कर्मी, बैंक कर्मचारी भी शामिल है ।मंगलवार को ही कुरूद ब्लाक से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है ।
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार जिले में 33 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ,जिसमें शहर से 17, कुरूद से 6, नगरी से चार ,गुजरा से चार और मगरलोड ब्लाक से दो शामिल हैं। शहर में विवेकानंद नगर ,डाक बंगला वार्ड, गोकुलपुर, सदर बाजार, बनियापारा, बठेना, नयापारा ,आमा तलाब रोड, शीतला पारा, सिटी कोतवाली, सिविल लाइन, रायपुर रोड से मरीज मिले हैं।
इस तरह से अब तक 15256 लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 660 पॉजिटिव पाए गए हैं ।यह शाम 6 बजे तक का आंकड़ा है इसके बाद कुछ और लोगों के पॉजिटिव मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है ।मंगलवार को ही कुरूद ब्लाक से एक व्यक्ति की मौत हो गई इस तरह से अब तक जिले में 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें