भूपेंद्र साहू
धमतरी।रविवार को धमतरी जिले में 38 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें शहर के एक चिकित्सक भी शामिल है।वही गुजरा ब्लॉक के उसलापुर से एक युवती की संक्रमण से मौत हो गई। रविवार को टेस्ट कम होने से आंकड़ा कम आया है ।इन दिनों एनएचएम के संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं इस वजह से कुछ जगहों पर टेस्ट प्रभावित हुआ है।
शहर में 19 मरीज पाए गए हैं ।गुजरा ब्लॉक में 5, कुरूद ब्लाक में 14 के साथ नगरी और मगरलोड में कोई मरीज नहीं मिले हैं ।
शहर में अमलतास पुरम से एक ही परिवार के 5 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा गोकुलपुर से 3, गुजराती कॉलोनी से दो, आमापारा, मकई चौक, पोस्ट ऑफिस वार्ड, रिसाईपारा, डाक बंगला वार्ड, दानीटोला से भी मरीज पाए गए हैं ।
गुजरा ब्लॉक में रुद्री,अछोटा,बेन्द्रा नवागांव में एक-एक संबलपुर में 2 मरीजों की पहचान हुई है।
कुरूद में कोर्रा, सुपेला, छाती,परखंदा, नारी सहित नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1, 11,14, सनसिटी सहित अन्य जगहों से मरीज मिले हैं ।
इस तरह से जिले में अब तक 1535 मरीजों की पहचान हो चुकी है जिसमें से 834 एक्टिव हैं। रविवार को गुजरा ब्लॉक के उसलापुर से एक 17 वर्ष की युवती की मौत हुई है। बताया कि शनिवार को युवती पॉजिटिवपाई गई थी और रविवार को मौत हो गई। इस तरह से मौत का आंकड़ा 24 तक पहुंच गया है।
एक टिप्पणी भेजें