t
भुपेंद्र साहू
धमतरी।जिले में रोजाना औसत 50 का आंकड़ा पार करते हुए अब कोरोना मरीजों की संख्या इससे अधिक होने लगी है ।बुधवार को जिले में 134 रिकॉर्ड मरीज मिलने के बाद दूसरे दिन गुरुवार को 82 नए मरीजों की पहचान हुई है। यह रात 8:00 बजे तक की रिपोर्ट है इसके बाद और संख्या बढ़ने की संभावना है।
इन मरीजों में नगरी से अट्ठारह, गुजरा से 13, मगरलोड से 3, शहर से 8 और सबसे अधिक कुरूद ब्लाक से 40 मरीज पाए गए हैं ।इस तरह से सितंबर माह में 17 दिनों में 939 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। अब तक जिले में 1274 मरीज पाये जा चुके हैं।
शहर से सोरिद, मसीही अस्पताल, नया बस स्टैंड, बठेना सहित अन्य जगहों से 8 मरीज मिले।
मगरलोड में तीन पाए गए हैं सभी जनपद के कर्मचारी बताए गए ।
गुजरा में रुद्री, गंगरेल,खरेंगा, कांशीपुरी पिपरछेड़ी आदि जगहों सहित 13 मरीजों की पहचान हुई है ।
नगरी में फंरसिया,सियारी नाला, कसपुर,छिपली,सिरसिदा, सेमरा के साथ नगरी डीहीपारा, वार्ड क्रमांक 12, 5 थाना से 3 सहित कुल 18 मरीज पाए गए हैं ।
कुरूद ब्लाक में सबसे अधिक 40 मरीज पॉजिटिव पाए गए। जिसमें भखारा,
भठेली,सिहाद, राखी, खर्रा, मरौद ,खुरसेंगा से है।सिर्ग बंगोली से 14 मरीज
मिले हैं।
एक टिप्पणी भेजें