धमतरी।
धमतरी जिले में कोरोना की रफ्तार बनी हुई है ।कोरोना से शुक्रवार को 65
लोग पॉजिटिव मिले,जिसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग ,पुलिसकर्मी तक शामिल है।
शुक्रवार शाम कोविड अस्पताल में भर्ती आधारी नवागांव वार्ड निवासी एक
बुजुर्ग की मौत भी हो गई है। जिले में कुरूद से 23, गुजरा से 11, नगरी से
11, मगरलोड ब्लाक से तीन और शहर से 17 मरीजों की पहचान हुई है।
धमतरी
शहर में 17 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें एकता नगर से 1, बनियापारा से 4,
पुराना बस स्टैंड से 1, अमलतासपुरम से 1, सोरीद से 3, विंध्यवासिनी वार्ड
गवर्नमेंट स्कूल के पीछे 2, महिमा सागर वार्ड से 1, मराठा पारा से 3
संक्रमित मरीज पाए गए है।
गुजरा
ब्लॉक से 11 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। इसमें से कोलियरी से 5,
रुद्री से 2, कसावाही से 2, सोरम से 1, अर्जुनी से 1 संक्रमित मरीजों की
पहचान की गई है।
कुरूद
ब्लाक में 23 संक्रमित मिले हैं। जिसमें कठौली, भेंडरवानी, भखारा,नारी,
जामगांव, भाटागांव, बंगोली के अलावा नगर पंचायत से सिविल अस्पताल, साँधा
चौक,पचरीपारा,कलार पारा, वार्ड क्रमांक 1, 8,11, 15 से भी मरीज मिले हैं।.
मगरलोड ब्लॉक से 3 संक्रमित मिले हैं,जिसमें मगरलोड से 1, छोटीकरेली से 1, बिरजूली से 1 संक्रमित की पहचान की गई है।
नगरी
ब्लॉक में 11 संक्रमित मिले है। इसमें से नगरी के वार्ड क्रमांक 1 से 3,
वार्ड क्रमांक 7 से 1, नगरी एसडीओपी ऑफिस से 4, सांकरा से 1, सिरसीदा से 1 व
बगरुम नाला से संक्रमित मरीज की पहचान की गई है।
जिले
में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 1391 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव
केस की संख्या 753 है। धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 65 मरीजों का उपचार किया
जा रहा है। वही 28 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया
है,कुल 619 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 1 सितंबर से 18 सितंबर तक
1056 मरीज पाए जा चुके हैं इससे यह संभावना है कि सितंबर माह में यह आंकड़ा
2000 पार हो सकता है।
एक टिप्पणी भेजें