राइस मिल में कार्यरत युवक ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी



 रुद्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत करेठा का मामला 



धमतरी।रुद्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करेठा में सोमवार की दोपहर  युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम करेठा निवासी पुनीत राम ध्रुव 22 वर्ष की घर में फंदे पर लटकी हुई लाश मिली। सूचना पर रुद्री पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा के बाद  पोस्टमार्टम के लिए रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया ।

 थाना प्रभारी युगल किशोर नाग ने बताया कि करेठा के पुनीत राम ने घर के बाथरूम के पास छप्पर में लगे बांस में कपड़े का फंदा बनाकर खुदकुशी किया है। बताया जा रहा है कि धमतरी के किसी राइस मिल में कार्य करता था। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है। 


 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने