बठेना अस्पताल परिसर निवास में हुए आत्महत्या मामले का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार





 प्रेमी द्वारा लगातार प्रताड़ित करने एवं दुष्प्रेरण से मृतिका ने की थी आत्महत्या




 धमतरी।10 जून को DCH परिसर स्थित आवास में काम करने वाली  सुलोचना केमरो पिता रामसहाय केमरो उम्र 22 वर्ष निवासी केंवटी थाना भानूप्रतापपुर जिला कांकेर द्वारा डॉक्टर के निवास अंदर अपने दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावेश गौतम अपने स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत मर्ग पंजीबद्ध कर विधिवत पंचनामा कार्यवाही पश्चात मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

   एसपी बीपी राजभानु ने आत्महत्या करने के कारणों का सुक्ष्मता पूर्वक जांच कर विधिवत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के मार्गदर्शन व डीएसपी अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में बारीकी से सभी तथ्यों पर उक्त मर्ग की जांच की जा रही थी। मर्ग जांच के दौरान मृतिका के रहन-सहन, उसके व्यवहार, गवाहों के कथन व बारीकी से मार्ग जांच पर ज्ञात हुआ कि नितिका का प्रेमी ग्राम सहकट्टा निवासी अनिल कोला उसे दूसरे लड़के से बात करने से मना करता था वह इसी बात पर आए दिन झगड़ा विवाद करता था। साथ ही मोटरसाइकिल खरीदने के लिए मृतिका से पैसों की मांग करता था, पैसा नहीं देने पर घर-परिवार व रिश्तेदारी में बदनाम करने की धमकी देता था।

इस तरह अनिल कोला द्वारा मृतिका को परेशान करते हुए लगातार प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित  करने से वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मर्ग जांच के दौरान गवाहों के कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मृतिका के प्रेमी अनिल कोला द्वारा लगातार प्रताड़ित कर मृतिका को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करना पाए जाने पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में 16 सितंबर को आरोपी अनिल कोला के विरुद्ध धारा 306 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

   थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावेश गौतम द्वारा गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार कर घर में दबिश देकर आरोपी अनिल कोला पिता फागन राम कोला उम्र 23 वर्ष निवासी  ग्राम सहकट्टा थाना भानूप्रतापपुर जिला कांकेर को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने