धमतरी 18 सितंबर 2020।कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार जिले में बिना मास्क लगाए घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रत्नाबांधा चैक में बिना मास्क के 34 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 1700 रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई। नगर पंचायत कुरूद द्वारा बिना मास्क के घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई, जिसके तहत 42 लोगों पर 2620 रूपए का जुर्माना लगाया गया।
इसी तरह मगरलोड में बिना मास्क लगाए अनावश्यक घूमने वाले 56 व्यक्तियों से 5600 रूपए का जुर्माना वसूला गया। नगरी निकाय क्षेत्रों में कार्यवाही को बढ़ाना चाहिए। हर चौक चौराहा में पुलिस के साथ नगरीय निकाय के कर्मचारी भी मौजूद हो, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखता है तो उस पर फाइन जरूर हो।
एक टिप्पणी भेजें