शहर ने खो दिया एक जिंदादिल इंसान,इलाज के दौरान शिव ओम बैगा नाग का निधन



धमतरी ।शहर के लिए इस वक्त की बड़ी खबर है कि धमतरी के एक जिंदादिल इंसान, सबके चहते शिव ओम बैगा नाग को खो दिया है। शनिवार की देर शाम रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई है।

आमापारा वार्ड के पूर्व पार्षद बैगा होटल के संचालक शिव ओम बैगा  पिछले 2 दिनों से धमतरी मसीही अस्पताल में फेफड़ों में संक्रमण के चलते भर्ती थे ।शुक्रवार शाम ज्यादा तबीयत खराब होने पर वहां के चिकित्सक, प्रखर समाचार के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया, परिवार जन लगातार लगे रहे। शनिवार सुबह परिजन उन्हें रायपुर ले गए जहां इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गई ।मौत की खबर आते ही धमतरी में शोक की लहर दौड़ गई। वह कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता थे। हर व्यक्ति के साथ उनका व्यक्तिगत संबंध रहता था। हर क्षेत्र में वे बढ़-चढ़कर सेवा भाव से कार्य करते थे। समाज में भी  विभिन्न पदों पर रहे हैं ।समाज में उनकी भूमिका सक्रिय रहती थी ।किसी भी मदद के लिए लोग जब उनके पास पहुंचते थे तो वह निराश नहीं करते थे ।उनके निधन पर सभी राजनीतिक पार्टी के लोग, समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं शहर वासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने