मगरलोड।ब्लाक मुख्यालय से 19 किलोमीटर दूर ग्राम बोरसी के जंगल मे अज्ञात युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मिली जानकारी अनुसार शराब भट्टी से आगे सौगौन नर्सरी रायपुरिहीन डबरी के पास मोदे पेड़ में युवक ने गमछे में फांसी लगा लिया है।
सरपंच व कोटवार ने घटना की सूचना पुलिस थाने को दी ।युवक हाफ नीला टी शर्ट ,काला जीन्स, हाथ मे घड़ी ,कान में बाली पहना हुआ है। पुलिस घटना स्थल में पहुँच कर मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई।समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी।आसपास पता तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें