मगरलोड।। थाना अंतर्गत में नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
टीआई विनोद कतलम ने बताया कि नाबालिक लड़की को शादी की झांसा देकर बहला फुसला भगा कर दुष्कर्म किया ।जिसकी रिपोर्ट मगरलोड थाना में पीड़िता की परिवार वालों द्वारा लिखाई गई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़का और पीड़िता नाबालिक लड़की की मुलाकात एक शादी के दौरान हुआ था।पीड़िता कक्षा 10कीं छात्रा थी।
आरोपी का रमेश विश्वकर्मा पिता सुकचंद 23वर्ष ग्राम भसेरा,थाना फिंगेश्वर,जिला गरियाबंद के खिलाफ धारा376,366,363,4(6)पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में आरक्षक वीरेन्द्र सोनकर, परमानंद साहू,बाबूलाल मरकाम, किशोर देशमुख शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें