प्रभारी मंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण



धमतरी।नगर पालिक निगम धमतरी क्षेत्र के अंतर्गत  विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया ।लोकार्पण के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री कावासी लखमा मंत्री ,विशिष्ट अतिथि  रंजना साहू विधायक धमतरी, विजय देवांगन महापौर, शरद लोहाना जिला अध्यक्ष कांग्रेस,गुरमुख सिंह होरा पूर्व विधायक,  हर्षद मेहता पूर्व विधायक, अनुराग मसीह "स्पीकर" नगर निगम धमतरी,नरेंद्र नोहरा नेता प्रतिपक्ष धमतरी, राजेश ठाकुर प्रभारी सदस्य आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग, एवं समस्त एमआईसी सदस्य,पार्षद एवं एल्डरमैन नगर पालिक निगम  के कर कमलो से सम्पन्न हुआ.

जिसमें अधोसंरचना मद अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड, गुजराती कॉलोनी में 31.35 लाख के लागत से आर.सी.सी. नाली निर्माण एवं पुलिया निर्माण का कार्य, 26.79 लाख के लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग से जैनम हाइट तक डामरीकृत मार्ग निर्माण कार्य, जोधापुर वार्ड में 16.72 लाख  रुपये के लागत से सिन्हा एजेंसी से बिसनाथ घर तक डामरीकृत मार्ग निर्माण कार्य, नवागांव वार्ड में 26.57 लाख रुपये के लागत से एफसीआई चौक से उमंग चौक के आगे डामरीकृत मार्ग निर्माण कार्य, सुभाष नगर वार्ड में 07.90 लाख रुपये से लागत से तुलसी चौक से साहेब रेस्टोरेंट तक डामरीकृत मार्ग निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत रिसाई पारा पश्चिम वार्ड में नेहरू उद्यान के बाजू में 41.51 लाख रुपये की लागत से शहरी बेघरों के लिए आश्रय स्थल रैन बसेरा निर्माण कार्य शामिल है।

इस दौरान जिपं उपाध्यक्ष निशू चंद्राकर, आनंद पवार, हरमिंदर छाबड़ा अरविंद दोषी सूर्यप्रभा चेट्टियार सलीम रोकडिया आलोक जाधव,एम आई सी सदस्य- केंद्र कुमार पेंदरिया, अवैश हाशमी, अजय वर्मा, पार्षद दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम ,नीलू पवार, ममता शर्मा, लुकेश्वरी साहू, ईश्वर सोनकर, सविता कवंर,सरिता असाई,सुशीला तिवारी, प्राची सोनी ,राजा देवांगन, मीना बंजारे, गोविंद साहू, कृष्णा मरकाम, आयुक्त आशीष टिकरिहा, कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता एसआर सिन्हा, रवि सिन्हा, स्वास्थ्य अधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी, स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद, दिनेश यादव, मिशन क्लीन सिटी समन्वय शशांक मिश्रा, उप अभियंता  भूपेंद्र दिली,कमलेश ठाकुर, लोमश देवांगन, नमिता नागवंशी, रोशन लोंधे,मनीष साहू,वेदप्रकाश साहू उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने