पवन निषाद
मगरलोड।। ग्राम मेघा महानदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है । नदी में सुबह से सैकड़ों की तदाद में ट्रेक्टर रेत की अवैध उत्खनन में लगे रहते है ।नदी से अवैध उत्खनन रोकने प्रशासन मौन है।मेघा महानदी पुल के नीचे से आसपास गांव के ट्रेक्टर रेत का उत्खनन कर बेधड़क परिवहन किया जा रहा है।
नदी में पानी का धार कम होते ही रेत माफ़िये बेखौफ होकर रेत चोरी कर परिवहन कर रहे है। सूत्र के मुताबिक माफ़िये नदी से रेत चोरी कर एक जगह डंप कर महंगे दामों में हाइवा लोडिंग कर रायपुर, दुर्ग भिलाई भेजते हैं। नदी से रेत के अवैध उत्खनन होने से पंचायत को राजस्व का नुकसान हो रहा है। मेघा महानदी पुल से रोज अधिकारी कर्मचारी गुजरते है।मगर कोई कार्यवाही नहीं की जाती।
खनिज विभाग दो -तीन ट्रेक्टरों वाहनों के ऊपर कार्यवाही कर खानापूर्ति करते है । अवैध उत्खनन में संलिप्त रेत माफियाओ को प्रशासन का कोई भय नहीं है। खुलेआम नदी से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है । अवैध उत्खनन रोकने खनिज विभाग फिसड्डी साबित हो गई है।
इस संबंध में खनिज निरीक्षक खिलावन कुलार्य से मोबाइल फोन से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
एक टिप्पणी भेजें